सांसद सम्मानीय रामचरण जी बोहरा का सादा जीवन उच्च विचार

जयपुर शहर के सांसद सम्मानीय रामचरण जी बोहरा
जो अपने व्यक्तित्व की वजह से आज आम जनता में लोकप्रिय है।
सादा जीवन उच्च विचार ही इनकी मुलनीति के साथ साथ इनकी पहचान हैं।
बापू का सिद्धांत "सादा जीवन उच्च विचार" इनके व्यक्तित्व में झलकता है।


 


आज बड़ी का बास, बगरू विधानसभा से प्रधानमंत्री आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण जी बोहरा ने स्वच्छता के इस कार्यक्रम का कार्यकर्ताओ के साथ शुभारंभ किया।