ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंबिकाप्रकाश पाठक ने नोहर के पवन व्यास हत्याकांड मामले में आंदोलनरत विप्र फाउंडेशन को समर्थन देने की घोषणा की है।

विप्र फाउंडेशन जसना (नोहर) की ओर से पवन व्यास हत्याकांड में न्याय के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर 22 जुलाई को दोपहर एक बजे विधानसभा पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन की अगुवाई मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास करेंगे। विफा युवा के प्रदेश महामंत्री मुकेश रामपुरा और उनके साथियों के साथ रामस्वरूप व्यास नोहर से 311 किमी लंबी पदयात्रा कर जयपुर पहुंच रहे हैं।